Life Beyond Life

As you sow, as you reap

Life is an Echo. What you sow, you reap. What you send out comes back to you. Why it is me? Why my children do not love me….why they insult me every time? Why my husband does not listen to me? Why does he admonish me all the time? Why I and my husband do not like each other? He appreciates other women of family but not me! Why? All these question would roam into Sunita’s (38) mind all the time. 14 years, post marriage she does not find any happiness. She is little fat, a little clumsy, undertakes household chores lethargically. Feels tired all the time. Does not want to talk to anyone and does not trust anyone, gets scared when asked to go somewhere alone, unwilling even to take her son to school! No self confidence, most of the time she daydreams and cooks false stories. In this mental state of deep depression, she visited us for counseling.

When few counseling sessions failed to yield any improvement in her, she was taken into her memory lane of current life up to early childhood. It was revealed that she stopped going alone when someone known to family attempted her molestation when she was 10-11 year old. It was also revealed that she was not good in studies and failed thrice during schooling. This made her introvert and she started avoiding friends & relatives. Current life memory regression did not throw any light on her skewed relationship with hubby and kids. So she was taken into her immediate past life incarnation.

In past life she had lived a life of a man involved in woman flash trade. This man named Suresh, would arrange young girls for brothels. Suresh had a wife and 2 kids. They all lived in poverty and social disrespect. Suresh had no time for his wife and kids. He would avoid them, ignore them because he did not has enough money to meet their simple demands. He constantly feared for his life and one day was killed by his business accomplice Salman and brothel owner Salma. Suresh’s death made his wife & kid’s life, a misery. They also died with strong disliking and negativity for Suresh. All four took rebirth together, but with role reversal. Suresh took birth as a female Sunita (wife now) and his wife took birth as a male Mr. Sexena (Sunita’s husband),  with kids reincarnating as same but with strong affection for their past life loving mother who became father(Mr. Sexena) in this life. It became clear that why kids do not have positive relationship with the mother, because she had abandoned them in past life as a father. So in current life the karmic score is being settled between Sunita, her husband & Kids. She is being made to feel and experience neglect, disliking & disrespect of loved ones which she made them feel in past life. Also Sunita seems to be (affected) bearing the curse of girls, she forced into flesh trade as Suresh.

We cannot escape our actions of any life. All issues of a soul, known as karma, are to be settled through rebirths. At conscious level, we do not remember any of our past life deeds, good or bad, but at soul level everything is recorded at sub & super conscious level. We are always connected with all our past lives and responsible for our actions in each life. So one should be beware of his/her action in current life because each action creates a karmic issue, which will be settled, sooner or later!!

हमारे वर्तमान जीवन में पिछले जन्मों की प्रतिध्वनियाँ होती है कर्म बंधन के रूप में. जैसा आप बोएंगे वैसा आप काटेंगे. मैं ही क्यूँ. मेरे साथ ही ऐसा क्यूँ हो रहा है. क्यूँ मेरे बच्चे मुझे प्यार नहीं करते…..क्यूँ वो मेरी अवहेलना करते हैं….मेरा पति क्यूँ मुझे प्रताड़ित करता है…..क्यूँ वो मेरी बातों को समझता नहीं….क्यूँ मेरे और उसके बीच में एक नापसंदगी की ठोस दीवार खड़ी हो गयी है? वो परिवार की दूसरी औरतों की तारीफ़ करता है और मेरी हर बात उसे नापसंद. क्यूँ ?

ऐसे ही प्रश्न सुनीता के दिमाग में घूमते रहते, बवंडर की तरह. शादी के 14 साल बीत चुके पर ख़ुशी का कोई ऐहसास नहीं. सुनीता थोड़ी मोटी है और आलस्य से भरपूर. घर के काम करती तो है पर अरुचि से. हमेशा थकी-थकी रहती है. किसी से बात करने का मन नहीं होता उसका. किसी पे भी भरोसा नहीं कर पाती. अकेले घर से बाहर जाने का कहते ही एक अंजाना डर उसे घेर लेता है. यहाँ तक की अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जाने तक से डरती है. आत्मविश्वास की बेहद कमी. अधिकांश समय डे-ड्रीमिंग करती रहती है और झूठी झूठी कहानियां गढ़ती रहती है. अवसाद की इसी मानसिक अवस्था में वो हमारे पास आयी – काउन्सलिंग के लिए.

काउन्सलिंग के कई सेशंस के बाद भी उसकी मानसिक अवस्था में कोई परिवर्तन नहीं आया, उसको हिप्नोटाइज़ करके उसकी यादाशत को इसी जीवन में पीछे ले जाया गया-बचपन तक. दो बातें पता चलीं. एक ये कि जब वो 10-11 साल की थी और पंडित के घर पूजा की सामग्री देने गयी तो उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की. उस दिन के बाद से उसने बाहर अकेले जाना छोड़ दिया. गहरा डर बैठ गया. दूसरी बात ये पता चली कि सुनीता पढ़ने में कमज़ोर थी और स्कूली शिक्षा के दौरान 3 बार फेल हुई. इसने उसे अंतर्मुखी बना दिया और अपनी सहेलियों व रिश्तेदारों से मिलने से कतराने लगी. पर इन बातों से इस बात पर कोई प्रकाश नहीं पड़ा कि उसका अपने पति और बच्चों के साथ सम्बन्ध इतना ख़राब क्यूँ है?

तो फिर सुनीता को उसके इस जन्म से ठीक पहले वाले जन्म की यात्रा करवाई गयी. उसने देखा कि पिछले जन्म में वो देह व्यापार में लिप्त एक पुरुष दलाल थी. नाम था सुरेश. सुरेश का काम था जवान लड़कियों को कोठे तक पहुंचाना. सुरेश की पत्नी थी और 2 बच्चे भी. वो लोग गरीबी में और सामाजिक प्रताड़ना में जी रहे थे. सुरेश के पास अपने बीवी बच्चों के लिए समय नहीं था. वो उन लोगों से दूर भागता था. क्यूंकि उनकी रोज़मर्रा की परवरिश के लिए उसके पास पैसे नहीं होते थे. सुरेश को हमेशा अपनी ज़िंदगी का ख़तरा भी रहता था. और एक दिन देह व्यापार में उसके साथी, सलमान और कोठे की मालकिन सलमा, सुरेश को मरवा देते हैं. उसकी बीवी और बच्चे की ज़िंदगी दुखों से भर जाती है. मरते समय सुरेश के मान में भी अपराध बोध था कि उसने अपनी बीवी बच्चों को प्यार नहीं दिया – समय नहीं दिया. सुरेश के मरने के कुछ समय पश्चात् उसकी बीवी और बच्चे भी मर जाते हैं- सुरेश के प्रति नफ़रत के साथ.

चारों ने पुनर्जन्म लिया. लेकिन इस जन्म में सुरेश बन गया पत्नी सुनीता और उसके पिछले जन्म की पत्नी बनी पति (Mr. सक्सेना) दोनों बच्चे भी साथ आ गये पर अपने पूर्व जन्म के पिता के अलगाव के साथ जो इस जन्म में सुनीता महसूस करती है. बच्चों में अपनी पिछले जन्म की माँ के प्रति गहरा लगाव था वो अब भी है पर पिता के रूप में. पिछले जन्म को देखने के बाद स्पष्ट हो गया की क्यूँ बच्चे अपनी माँ सुनीता से दूर रहते हैं. क्यूंकि पिछले जन्म में सुनीता ने पिता के रूप अपनी बच्चों और पत्नी को प्यार नहीं दिया. आदर नहीं दिया, अकेला छोड़ दिया. इस जन्म में ये सब उसे वापस मिल रहा है अपने पति और बच्चों से – कर्म बंधन का हिसाब किताब बराबर हो रहा है. सुनीता जो भुगत रही है उसमे उसकी आत्मा के लिए सीख भी है कि प्यार जिम्मेदारी, आदर ना मिलने पर कैसा महसूस होता है. साथ ही उसकी आत्मा पर उन लड़कियों का श्राप-बंधन  भी है जिन्हें उसने देह व्यापार में धकेला.

हम अपने पिछले जन्मों के कर्मो से भाग नहीं सकते. आत्मा को सभी कर्म बन्धनों का हिसाब चुकता करना होता है बार बार जन्म लेकर. हमारे चेतन मस्तिष्क को पिछले जन्मों का कुछ भी याद नहीं होता (कुछ गिने चुके अपवादों को छोड़ कर) पर अवचेतन और उच्च चेतना के स्तर पर आत्मा को सब याद रहता है. हम अपने सब जन्मों से जुड़े रहते हैं. उनमें किये गये कर्मों (अच्छे-बुरे) और सीखा गया ज्ञान, इस जन्म के संस्कार बनते हैं. इसीलिए दो बातों पर जोर दिया गया.

  1. मैडिटेशन (ध्यान) से अपनी आत्मा से जुड़ें.
  2. प्रत्येक कर्म पर ध्यान दें, क्योंकि हमारा प्रत्येक कर्म, नये कर्म बंधन बनता है यदि हम होशपूर्वक ना जिए तो आगे या पीछे प्रत्येक कर्म बंधन के फल को चखना ही होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *